दतिया। लॉकडाउन के चलते सीमा सील की गई है. बाहरी व्यक्तियों को शहर के अंदर आने नही दिया जा रहा है. जिसको देखते हुए लोग रेलवे लाइन के रास्ते शहर में दाखिल हो रहे हैं. ऐसे ही शहर में आये दो युवकों को बड़ोनी पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है.
![Police takes action on violating lock down in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mamladarj_26042020131012_2604f_1587886812_264.jpg)
दतिया। लॉकडाउन के चलते सीमा सील की गई है. बाहरी व्यक्तियों को शहर के अंदर आने नही दिया जा रहा है. जिसको देखते हुए लोग रेलवे लाइन के रास्ते शहर में दाखिल हो रहे हैं. ऐसे ही शहर में आये दो युवकों को बड़ोनी पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है.
दतिया। लॉकडाउन के चलते सीमा सील की गई है. बाहरी व्यक्तियों को शहर के अंदर आने नही दिया जा रहा है. जिसको देखते हुए लोग रेलवे लाइन के रास्ते शहर में दाखिल हो रहे हैं. ऐसे ही शहर में आये दो युवकों को बड़ोनी पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है.