ETV Bharat / state

दतिया में गुमशुदगी के 2 मामले, किशोरी के प्रेमी पर परिजनों ने कराया केस दर्ज, युवती की तलाश जारी - उनाव थाने

दतिया के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुमशुदी की दो घटनाएं सामने आई है. इन दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि भगुआ पुरा थाना एवं उनाव थाने में दर्ज हुए गुमशुदगी मामले की विवेचना की जा रही है.

Datia News
दतिया में गुमशुदगी के दो मामले
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:46 PM IST

दतिया। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुमशुदी की दो घटनाएं सामने आई है. इस घटनाओं में एक किशोरी और एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं हैं. इन मामलों में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल की शाम को उनाव थाना क्षेत्र के कामद गांव निवासी 18 वर्षीय युवती घर से बिना बताए निकली थी, जो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजन ने इस मामले की सूचना उनाव थाने में की और गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

प्रेमी पर मामला दर्जः वहीं भगुआ पुरा थाना क्षेत्र के रुरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी भी 1 अप्रैल से लापता हो गई, जिसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक धारा यादव पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इस पर परिजनों ने धारा यादव के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर युवक पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

शीघ्र ही यथा संभव करेंगे कार्रवाईः वहीं, इन दोनों मामलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि भगुआ पुरा थाना एवं उनाव थाने में गुमशुदगी दर्ज हुए मामले की विवेचना की जा रही है. शीघ्र ही यथा संभव कार्रवाई करेंगे और गुमशुदा हुए लोगों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी इन मामलों में आरोपी होगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दतिया। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुमशुदी की दो घटनाएं सामने आई है. इस घटनाओं में एक किशोरी और एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं हैं. इन मामलों में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल की शाम को उनाव थाना क्षेत्र के कामद गांव निवासी 18 वर्षीय युवती घर से बिना बताए निकली थी, जो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजन ने इस मामले की सूचना उनाव थाने में की और गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

प्रेमी पर मामला दर्जः वहीं भगुआ पुरा थाना क्षेत्र के रुरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी भी 1 अप्रैल से लापता हो गई, जिसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक धारा यादव पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इस पर परिजनों ने धारा यादव के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर युवक पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

शीघ्र ही यथा संभव करेंगे कार्रवाईः वहीं, इन दोनों मामलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि भगुआ पुरा थाना एवं उनाव थाने में गुमशुदगी दर्ज हुए मामले की विवेचना की जा रही है. शीघ्र ही यथा संभव कार्रवाई करेंगे और गुमशुदा हुए लोगों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी इन मामलों में आरोपी होगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.