दतिया। पिछले दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चिरूला पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी केपी यादव और अंगद यादव अंडोरा के रहने वाले हैं. उन्होंने चिरूला थाना क्षेत्र के लरायटा के रहने वाले कमल सिंह को भैंस खरीदने का कहकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से ले गए थे. जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
शंका होने पर पुलिस ने संदेह होने के चलते अंगद यादव को पकड़कर पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी अंगद यादव ने अपने चचेरे भाई के पी यादव एवं चंदावरा निवासी दोस्त शिवम यादव के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ व गंभीर अपराधों के निराकरण के आदेश जारी किए हैं. जिसका पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.