ETV Bharat / state

अवैध हथियार बना रहा आरोपी गिरफ्तार, 14 हथियार जब्त, इनामी आरोपी भी गिरफ्तार - Illegal arms business in Datia

दतिया में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी को 14 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

illeagal arms
14 हथियार जब्त
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:54 AM IST

दतिया। दतिया पुलिस को विधानसभा चुनाव के पहले ही एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. थाना धीरपुरा पुलिस ने ग्राम नयागांव मौजा में एक झोपड़ी में बनी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और 14 हथियार बरामद किए हैं.

14 हथियार जब्त

SP अमन सिंह राठौर ने ये जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम मेंं हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नयागांव थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो वहां से कुल 14 हथियार जब्त कर आरोपी परशुराम को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राम जोर बमौरी चौकी रानीपुरा थाना मऊ जिला झांसी यूपी का निवासी है.

Reward accused arrested
इनामी आरोपी गिरफ्तार

जब्त किए गए हथियारों में 4 नग 12 बोर की अधिया, 1 नग 315 बोर की अधिया, 1 डबल बैरल 315 बोर की बंदूक, 3 नग 315 बोर के कट्टे, 1 नग 12 बोर का कट्टा सहित 4 नग अधबनी अधिया कुल 14 नग शामिल हैं. आरोपी परशुराम ने पूछताछ में बताया कि इस फैक्टरी के संचालन में दो और लोग फिरोज खान और कादिर खान भी शामिल हैं. यह तीनों मिलकर अवैध हथियार बनाकर बेचने का काम करते थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के पहले MP में 14 अफसर इधर से उधर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले

SP अमन सिंह राठौर ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 30 हजार रुपए का इनाम देने की बात कही है.

5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दतिया SP अमन सिंह राठौर के निर्देशों पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली और थाना बडोनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई धारों के तहत मामले में फरार आरोपी निक्की उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ तीन लोगों से मारपीट, हवाई फायर करने और जान से मारने की कोशिश के तहत मामला दर्ज था. आरोपी कई दिनों से फरार था, जिसके लिए उस पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

दतिया। दतिया पुलिस को विधानसभा चुनाव के पहले ही एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. थाना धीरपुरा पुलिस ने ग्राम नयागांव मौजा में एक झोपड़ी में बनी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और 14 हथियार बरामद किए हैं.

14 हथियार जब्त

SP अमन सिंह राठौर ने ये जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम मेंं हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नयागांव थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो वहां से कुल 14 हथियार जब्त कर आरोपी परशुराम को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राम जोर बमौरी चौकी रानीपुरा थाना मऊ जिला झांसी यूपी का निवासी है.

Reward accused arrested
इनामी आरोपी गिरफ्तार

जब्त किए गए हथियारों में 4 नग 12 बोर की अधिया, 1 नग 315 बोर की अधिया, 1 डबल बैरल 315 बोर की बंदूक, 3 नग 315 बोर के कट्टे, 1 नग 12 बोर का कट्टा सहित 4 नग अधबनी अधिया कुल 14 नग शामिल हैं. आरोपी परशुराम ने पूछताछ में बताया कि इस फैक्टरी के संचालन में दो और लोग फिरोज खान और कादिर खान भी शामिल हैं. यह तीनों मिलकर अवैध हथियार बनाकर बेचने का काम करते थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के पहले MP में 14 अफसर इधर से उधर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले

SP अमन सिंह राठौर ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 30 हजार रुपए का इनाम देने की बात कही है.

5000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दतिया SP अमन सिंह राठौर के निर्देशों पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली और थाना बडोनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई धारों के तहत मामले में फरार आरोपी निक्की उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ तीन लोगों से मारपीट, हवाई फायर करने और जान से मारने की कोशिश के तहत मामला दर्ज था. आरोपी कई दिनों से फरार था, जिसके लिए उस पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.