दतिया। जिले में दो अलग-अलग थाना पुलिस की कार्रवाई में जुआरियों और अवैध हथियार धारकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चिरुला पुलिस ने 6 जुआरी सहित 16 हजार 230 रुपए नगद, एक ताश की गड्डी, 2 बाइक जब्त की हैं, वहीं उनाव थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पहली कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में चिरुला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा और पुलिस आरक्षकों की टीम बनाकर, मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जुआरिओं को चिरूला थाना क्षेत्र के मोदी नगर टोल नाका के पास पकड़ा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 16 हजार 230 की नकदी सहित मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई हैं. इन पर थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
दूसरी कार्रवाई
एसपी द्वारा चलाये जा रहे बदमाश और वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत उनाव पुलिस ने हथियार धारी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत उनाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी किंग उर्फ बाबा अहिरवार को उनाव की पुलिया के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सजिश के पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी होने के साथ आम जनता में के बीच अपना डर बनाए हुए था.