ETV Bharat / state

दतिया: 11 जगहों पर पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब और लहान नष्ट - आबकारी विभाग दतिया

दतिया पुलिस ने दस जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया गया. जबकि शराब बनाने वाले सामान को मौके से ही नष्ट किया गया.

Raw alcohol seized
कच्ची शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:28 PM IST

दतिया। प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक हजारों लीटर शराब को जब्त किया जा चुका है. इसी कड़ी में दतिया जिले में भी अवैध शराब के खिलाफ आबकारी और पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. दतिया पुलिस ने 11 कंजर डेरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अब तक 43 लाख रुपए की 15 हजार नौ सो लीटर कच्ची शराब जब्त की है. जिसमें 2800 सौ लीटर शराब व 1 लाख 18000 लीटर अवैध लहान को नष्ट किया जा चुका है. दतिया जिले में जगह जगह कुल ग्यारह जगहों पर अवैध कच्ची शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था.

Raw alcohol seized
कच्ची शराब जब्त

भांडेर थाना पुलिस

भांडेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ स्थिति कंजर डेरे पर दबिश देकर अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की हाथ भट्टी की 1000 लीटर अवैध शराब व 10000 लीटर लहान को नष्ट किया गया. इसके साथ ही ततारपुर कंजर डेरा पर दबिश देकर 800 लीटर अवैध कच्ची शराब की हाथ भट्टी व 8000 हजार लीटर लहान जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है को नष्ट किया गया.

Raw alcohol seized
कच्ची शराब जब्त

सेवड़ा थाना पुलिस

सेवड़ा थाना पुलिस ने मुबारकपुर स्थित कंजर डेरे पर दबिश दी. यहां 300 लीटर कच्ची शराब हाथ भट्टी की शराब, 80 किलो गुड़, 10 खाली छोटे बड़े ड्रम जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने रूप कुमार कंजर को गिरफ्तार किया है. तीसरी कार्रवाई पंडोखर थाना पुलिस ने फोर्स की मदद से पंडोखर कंजर डेरे पर दबिश देकर 1000 लीटर अवैध शराब वह 10000 लीटर लहान, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये को नष्ट किया गया.

सोनागिर थाना

चौथी कार्रवाई सोनागिर थाना द्वारा कंजर डेरा सिनावल पर आबकारी टीम के साथ दबिश देकर 300 लीटर अवैध कच्ची, हाथ भट्टी की शराब उपकरण सामान, मशीन, हैंड पंप को जब्त किया गया. इसके साथ ही 3000 हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया. पुलिस ने एक महिला आरोपी वासक रानी को गिरफ्तार किया है.

सिविल लाइन थाना पुलिस

पांचवीं कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के साथ हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश दी. जहां से 5000 लीटर अवैध, हाथ भट्टी की कच्ची शराब, जिसकी कीमत 7 से 8 लाख थी जो जब्त किया गया है. इसके साथ ही 40 हजार लीटर लहान को विधिवध नष्ट किया गया है.

उन्नाव थाना एवं थाना सरसई

छठवीं कार्रवाई उन्नाव थाना एवं थाना सरसई की संयुक्त टीम द्वारा की गई. जिसमें नरगढ़ कंजर डेरा उन्नाव में दबिश देकर अवैध रूप से बन रही कच्ची हाथ भट्टी की 1000 लीटर शराब, जिसकी कीमत 1 लाख है को जब्त किया गया है. इसके साथ ही 2000 लीटर लहान, लोहे की चार भट्टी, 24 खाली ड्रम, चार गुड़ के गड्ढे को नष्ट किया गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

गोराघाट थाना पुलिस

सातवीं कार्रवाई गोराघाट थाना द्वारा की गई. जिसमें तीन कंजर ढेरों पर दबिश देकर 40 ड्रम अवैध कच्ची, हाथ भट्टी के शराब के कीमत करीब 3 लाख रूपए को जब्त किया गया. इसके साथ ही 25 हजार लीटर लहान को विधिवत नष्ट किया गया.

वसई थाना पुलिस

आठवीं कार्रवाई वसई थाना द्वारा की गई. जिसमें बसई कंजर डेरे पर दबिश देकर 20 हजार लीटर लहान व 4000 किलो को नष्ट किया गया. इसके साथ ही 1300 लीटर कच्ची, हाथ भट्टी की शराब को जब्त किया गया. इसका साथ ही आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

थरेट थाना पुलिस

नौवीं कार्रवाई करते हुए थरेट थाना ने पहाड़ कंजर डेरा पर कार्रवाई करते हुए लगभग 6 हजार लीटर गुड़ और लहान का मिश्रण नष्ट किया गया. जिसमें 2000 लीटर देसी कच्ची शराब जेसीबी से ड्रम खुदवाने के दौरान मौके पर नष्ट की गई. इसके साथ 1200 लीटर देसी शराब जब्त की गई है, मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त किया गया.

पुलिस ने 6 लाख रुपये एवं चीना बम्बा पर कार्रवाई करते हुए 3000 लीटर गुड लहान का मिश्रण सहित 3000 लीटर देसी कच्ची शराब ड्रम जेसीबी से निकालते दौरान नष्ट हो गई. 300 लीटर देसी शराब मौका से जब्त की गई. इसके साथ ही शराब बनाने वाली पीपानुमा भट्टी का सामान नष्ट व जब्त किया गया. दोनों स्थानों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

दतिया। प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक हजारों लीटर शराब को जब्त किया जा चुका है. इसी कड़ी में दतिया जिले में भी अवैध शराब के खिलाफ आबकारी और पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. दतिया पुलिस ने 11 कंजर डेरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अब तक 43 लाख रुपए की 15 हजार नौ सो लीटर कच्ची शराब जब्त की है. जिसमें 2800 सौ लीटर शराब व 1 लाख 18000 लीटर अवैध लहान को नष्ट किया जा चुका है. दतिया जिले में जगह जगह कुल ग्यारह जगहों पर अवैध कच्ची शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था.

Raw alcohol seized
कच्ची शराब जब्त

भांडेर थाना पुलिस

भांडेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ स्थिति कंजर डेरे पर दबिश देकर अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की हाथ भट्टी की 1000 लीटर अवैध शराब व 10000 लीटर लहान को नष्ट किया गया. इसके साथ ही ततारपुर कंजर डेरा पर दबिश देकर 800 लीटर अवैध कच्ची शराब की हाथ भट्टी व 8000 हजार लीटर लहान जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है को नष्ट किया गया.

Raw alcohol seized
कच्ची शराब जब्त

सेवड़ा थाना पुलिस

सेवड़ा थाना पुलिस ने मुबारकपुर स्थित कंजर डेरे पर दबिश दी. यहां 300 लीटर कच्ची शराब हाथ भट्टी की शराब, 80 किलो गुड़, 10 खाली छोटे बड़े ड्रम जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने रूप कुमार कंजर को गिरफ्तार किया है. तीसरी कार्रवाई पंडोखर थाना पुलिस ने फोर्स की मदद से पंडोखर कंजर डेरे पर दबिश देकर 1000 लीटर अवैध शराब वह 10000 लीटर लहान, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये को नष्ट किया गया.

सोनागिर थाना

चौथी कार्रवाई सोनागिर थाना द्वारा कंजर डेरा सिनावल पर आबकारी टीम के साथ दबिश देकर 300 लीटर अवैध कच्ची, हाथ भट्टी की शराब उपकरण सामान, मशीन, हैंड पंप को जब्त किया गया. इसके साथ ही 3000 हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया. पुलिस ने एक महिला आरोपी वासक रानी को गिरफ्तार किया है.

सिविल लाइन थाना पुलिस

पांचवीं कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के साथ हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश दी. जहां से 5000 लीटर अवैध, हाथ भट्टी की कच्ची शराब, जिसकी कीमत 7 से 8 लाख थी जो जब्त किया गया है. इसके साथ ही 40 हजार लीटर लहान को विधिवध नष्ट किया गया है.

उन्नाव थाना एवं थाना सरसई

छठवीं कार्रवाई उन्नाव थाना एवं थाना सरसई की संयुक्त टीम द्वारा की गई. जिसमें नरगढ़ कंजर डेरा उन्नाव में दबिश देकर अवैध रूप से बन रही कच्ची हाथ भट्टी की 1000 लीटर शराब, जिसकी कीमत 1 लाख है को जब्त किया गया है. इसके साथ ही 2000 लीटर लहान, लोहे की चार भट्टी, 24 खाली ड्रम, चार गुड़ के गड्ढे को नष्ट किया गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

गोराघाट थाना पुलिस

सातवीं कार्रवाई गोराघाट थाना द्वारा की गई. जिसमें तीन कंजर ढेरों पर दबिश देकर 40 ड्रम अवैध कच्ची, हाथ भट्टी के शराब के कीमत करीब 3 लाख रूपए को जब्त किया गया. इसके साथ ही 25 हजार लीटर लहान को विधिवत नष्ट किया गया.

वसई थाना पुलिस

आठवीं कार्रवाई वसई थाना द्वारा की गई. जिसमें बसई कंजर डेरे पर दबिश देकर 20 हजार लीटर लहान व 4000 किलो को नष्ट किया गया. इसके साथ ही 1300 लीटर कच्ची, हाथ भट्टी की शराब को जब्त किया गया. इसका साथ ही आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

थरेट थाना पुलिस

नौवीं कार्रवाई करते हुए थरेट थाना ने पहाड़ कंजर डेरा पर कार्रवाई करते हुए लगभग 6 हजार लीटर गुड़ और लहान का मिश्रण नष्ट किया गया. जिसमें 2000 लीटर देसी कच्ची शराब जेसीबी से ड्रम खुदवाने के दौरान मौके पर नष्ट की गई. इसके साथ 1200 लीटर देसी शराब जब्त की गई है, मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त किया गया.

पुलिस ने 6 लाख रुपये एवं चीना बम्बा पर कार्रवाई करते हुए 3000 लीटर गुड लहान का मिश्रण सहित 3000 लीटर देसी कच्ची शराब ड्रम जेसीबी से निकालते दौरान नष्ट हो गई. 300 लीटर देसी शराब मौका से जब्त की गई. इसके साथ ही शराब बनाने वाली पीपानुमा भट्टी का सामान नष्ट व जब्त किया गया. दोनों स्थानों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.