दतिया। शराब माफियाओं के खिलाफ सीएम शिवराज के सख्त रवैया के बाद प्रदेश पुलिस भी एक्शन मूड में आ गई है. इसी कड़ी में दतिया जिले में चिरुला पुलिस ने देसी शराब के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए फुलरा कंजर डेरा पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को दो भट्टी संचालित मिली. जहां पुलिस ने करीबन 4 हजार लीटर लुहान को नष्ट किया और जेसीबी की सहायता से जमीन में गड़े हुए करीबन 6 प्लॉस्टिक के ड्रामों को खुदवा कर निकलवाया. जिनमें भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए आंकी गई है.
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चार हजार लहन की नष्ट - शराब माफिया
दतिया जिले में चिरुला पुलिस ने देसी शराब के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए फुलरा कंजर डेरा पर दबिश दी.
दतिया। शराब माफियाओं के खिलाफ सीएम शिवराज के सख्त रवैया के बाद प्रदेश पुलिस भी एक्शन मूड में आ गई है. इसी कड़ी में दतिया जिले में चिरुला पुलिस ने देसी शराब के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए फुलरा कंजर डेरा पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को दो भट्टी संचालित मिली. जहां पुलिस ने करीबन 4 हजार लीटर लुहान को नष्ट किया और जेसीबी की सहायता से जमीन में गड़े हुए करीबन 6 प्लॉस्टिक के ड्रामों को खुदवा कर निकलवाया. जिनमें भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए आंकी गई है.