दतिया। करीब 60 दिनों के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर मंदिरों के पट खोले गए, लेकिन एक बार फिर देशभर में विख्यात मां पीताम्बरा पीठ दो महीने बाद खुलने के बाद फिर से जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा बंद कर दिए गए हैं.
![datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-patband-pkg-mp10006_10062020112740_1006f_1591768660_111.jpg)
कोविड-19 का जिले में तेजी से बढ़ता प्रकोप
दरअसल मंदिर परिसर से सटे हुए बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि आगामी आदेश तक मंदिर आमजनों के लिए बंद किया जाए. बैंक के मंदिर के ठीक साइड में होने के कारण लोगों की अधिक आवाजाही रहती है और एक साथ दस लोगों के पॉजिटिव निकलने के बाद जिला प्रशासन भी कोई रिस्क नही लेना चाहता.
इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति से बात कर जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. जिला प्रशासन के अगले आदेश तक के लिए मंदिर बंद रहेगा. समिति ने सभी भक्तों से निवेदन किया है लोग अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मंदिर के बाहर नियमों के कटआउट लगाए गए हैं ताकि लोग पढ़े और उनका पालन करें.