दतिया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दतिया पहुंचे. जहां उन्होनें 27 में से 27 विधानसभा सीटे जीतने का दावा किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे जिन पर प्रत्याशियों का चयन जल्दी होगा. एखाद विधानसभा सीट पर कोई गलत निर्णय हो जाता है या गलत प्रत्याशी चयन हो जाता है तो वह बात अलग है, नहीं तो हम सभी सीटें जीतेंगे और विधानसभा की 27 सीटों पर जल्दी प्रत्याशी पार्टी घोषित करेगी. इसके साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि कोरोना वायरस तो बीजेपी का पालतू हो गया है. जैसे सर्कस का शेर डेंजर होता है, लेकिन सर्कस वालों के लिए कमाऊ पूत होता है. ऐसा मैं मानता हूं कोरोना बीजेपी के लिए उपचुनाव में काम कर रहा है और करेगा उनके हित में क्योंकि प्रशासन उनके हाथ में है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए फूल सिंह बरैया ने कहा चिरायु हॉस्पिटल में बड़ा षड्यंत्र हो रहा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लग चुके है, इसलिए उन्होंने अपने आप को संक्रमित कर लिया है. उनके विधायक कह रहे हैं हमें कोरोना वायरस, लेकिन प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कोरोना से दोस्ती है. वह तो बिना मास्क लगाई घूम रहे हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह मास्क लगाए लगाए कोरोना संक्रमित हो गए.
फूल सिंह बरैया का कहना है कि सबसे ज्यादा कोरोना मुरैना जिले में है, वहां 5 विधानसभा सीटें हैं. जिन पर उपचुनाव होना है. हम लोग कांग्रेस पार्टी प्रचार करने जाती है तो प्रशासन कहता है कोरोना है हम घुसने नहीं देंगे. दूसरे नंबर पर ग्वालियर जिला है जहां 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिस जिले में चुनाव नहीं होना उस जिले का डाटा उठाकर देख लो वहां कोरोना नहीं निकलना इसलिए मैं कह रहा हूं कि कोरोना वायरस तो इनका पालतू हो गया है.