दतिया। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कोरोना वारियर्स दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसको देखते हुए दतिया के भांडेर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस जवानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर आभार जताते हुए सम्मान किया.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
भांडेर शहर के प्रमुख रास्तों से निकले कोरोना वारियर्स पर करीब 2 किलोमीटर तक लगातार पुष्प वर्षा की गई और ड्रोन से भी फूल बरसाए गए. साथ ही नगर के प्रमुख रास्तों पर वृद्ध महिलाओं सहित तमाम दुकानदार और राजनैतिक लोगों ने भी हौसला बढ़ाने के उद्देश्य और कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना सम्मान पूर्वक माला पहनाते हुए कई जगह तिलक और आरती की गई.
मौजूद रहे कई अधिकारी और कर्मचारी
पुष्प वर्षा के दौरान भांडेर पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने शहर में भ्रमण किया. इस दौरान भांडेर के अनुविभागीय अधिकारी अशोक चौहान, तहसीलदार नितेश भार्गव, जनपद पंचायत सीओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव सहित थाना प्रभारी शेर सिंह एसआई रमेश जाट, आकाश संशिया, नगर परिषद भांडेर सीएमओ राजीव जैन, सुरेश राजोरिया, सफाई दरोगा राजेंद्र, सहित नगर के समस्त कर्मचारी सफाई कर्मचारी और भांडेर थाने पर तैनात समस्त पुलिस जवान मौजूद रहे.
इस तरह कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने से निश्चित ही उनकी हौसला आफजाई होगी.