दतिया। दतिया फीस के मामले को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई स्कूल संचालकों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अपनी बात रखी.दतिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई दतिया के तत्वाधान में मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में दिए गए 6 किस्तों में फीस जमा करने के आदेश का विरोध करते हुए संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय और जिला अध्यक्ष रशीद खान के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को भी फीस संबंधी विवाद कार्यालय स्तर पर ही सुलझाने का आग्रह करते हुए अपनी बात रखी. आरटीई के संबंध में डीपीसी महोदय से भी 2018- 19 का पेमेंट शीघ्र रिलीज करने के लिए निवेदन किया और किए गए भुगतान के लिए धन्यवाद दिया.
आज के कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों की शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुई और दतिया जिले से इंदरगढ़, बरौनी, उनाव, बसई,भाण्डेर,सेवड़ा आदि से लगभग ढाई सौ विद्यालय संचालकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को जबरदस्त और ऐतिहासिक बनाया. अपनी बात रखने के साथ ही एसोसिएशन ने कहा हमे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एक साथ किए गए प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश शासन को ये तुगलकी आदेश वापस लेना ही पड़ेगा.
इस घेराव कार्यक्रम में दतिया जिले के सभी विद्यालय संचालकों के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ साथ राशिद खान जिला अध्यक्ष दतिया भी मौजूद रहे.