दतिया। मध्यप्रदेश में लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में हुए फेरबदल के तहत दतिया जिले के बड़ौनी में एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित की तैनाती की गई है. जिनका ट्रांसफर उज्जैन से दतिया से हुआ है.आज उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एसडीओपी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जल्द ही वो अपने कार्यों में लग जाएंगे, फिलहाल उन्होंने कहा कि अभी उनकी पहली प्राथमिकता उपचुनाव रहेगी, जिसे लेकर लगे आचार संहिता के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में काम करेंगे. जिसमें कोरोना काल में आमजन को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस संबंध में विशेष रूप से कार्यों को करेंगे.