दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के शासकीय अस्पताल पहुंचे, यहां वे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच पहुंचे. पीपीई किट पहनकर पहुंचे मंत्री ने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान वे मरीजों कहा कि मैं नरोत्तम मिश्रा हूं आपको कोई दिक्कत हो तो बताओ. उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश दिए. और मरीजों को जल्द स्वस्थ होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया.
दरअसल प्रदेश के गृह जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. और कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल-चाल जानने पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी की चेन तोड़ने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए, तो वहीं प्रशासन ने जरुरी संसाधनों के लिए गृह मंत्री को अवगत कराया, जिसको लेकर गृहमंत्री के द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही इन सभी की पूर्ति की जाएगी.
दतिया बदल चुका है: 'अब पानी की नहीं कमी, रोजगार भी भरपूर'
वहीं गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित डॉक्टर भी मौजूद रहे.