दतिया। जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनवाहा गांव में वर्ष 2013 में बलवीर नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, तो वहीं रविवार देर रात मृतक पिता के बेटे की लाश भी खंडहर के पास मिली. इसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई हैं.
जबलपुर : गांव के बाहर मिला बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दिल को झकझोर देने वाली घटना
संजीव यादव नामक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. एसएएफ गार्ड मैदान के पास बने खंडहर में लाश पड़ी हुई मिली, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि संजीव यादव का बीती रात कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें बनाई गई हैं, जिसमें से एक टीम लिखा पड़ी कर विवेचना कर रही है, जबकि दूसरी टीम संदेह लोगों को तलाश रही हैं.