दतिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर का इंतजार है. दतिया पहुंचकर सीएम ने मां पीतांबरा की पूजा अर्चना की और मां से जीत का आशीर्वाद मांगा.
राजसत्ता की देवी हैं मां पीतांबरा: ऐसा माना जाता है कि मां पीतांबरा राजसत्ता की देवी हैं और यहां पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. कई बड़े-बड़े राजनेता चुनाव के पहले और बाद में यहां विशेष अनुष्ठान कराते हैं. यहां आने वाले सियासतदार सफल भी होते हैं.
ये भी पढ़ें: |
एक बार फिर जीत का दावा: सीएम शिवराज सिंह के दतिया दौरे को लेकर तमाम प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. चुनाव परिणाम के ठीक पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. उन्होंने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है. पिछली बार 2018 में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव परिणाम आने के पहले और बाद में मां पीतांबरा के दरबार में पहुंचे थे.
स्वामी जी महाराज ने दिया आशीर्वाद: सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ दतिया पहुंचे थे जहां उन्होंने माता पीतांबरा की पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रगुरू स्वामीजी महाराज का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया. उन्होंने कहा कि माता के दर्शन करने आया हूं माता से आशीर्वाद लिया है.