दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जनता से जुड़ाव रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. वह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनसे सतत संपर्क बनाए रखने में भरोसा रखते हैं. गुजरात प्रवास से लौटकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विशेष विमान से दतिया पहुंचे. यहां से पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचे और पीताम्बरा माई के दर्शन किए. दर्शन के बाद वह बड़ौनी के लिए रवाना हो गए. (MP Home Minister) (Dr narottam mishra Visit Datiya) (narottam mishra meet general public)
नए घर में दिलाया प्रवेश: रावरी पहुंचकर गृह मंत्री ने एक बेसहारा बूढ़ी मां को नए घर में प्रवेश कराया. बता दें गृहमंत्री के पूर्व प्रवास के दौरान बूढ़ी अम्मा ने आवास ना होने की जानकारी गृह मंत्री को दी थी. बूढ़ी अम्मा को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास बन जाने के बाद गृह मंत्री ने उसके नए घर पहुंचकर पहले बुजुर्ग महिला को तिलक लगाया फिर उसकी आरती उतारी एवं मंत्रोच्चारण के साथ उसे नए घर में प्रवेश दिलाया. नया घर पाकर खुशी से झूमती हुई बुजुर्ग महिला ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- गौरव को बढ़ाने वाले महान भारत से कांग्रेस को परेशानी
मिट्टी के दीपक भी बनाए: इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि, दतिया का विकास ही मेरा ध्येय है. हर गरीब को रहने को मकान एवं खाने को भोजन की व्यवस्था हो यह एक अच्छे जन प्रतिनिधि का कर्त्तव्य है. इतना ही नहीं गृह मंत्री ने जिस राहुल प्रजापति के घर पहुंचकर मिट्टी के दीपक भी बनाए इस पर राहुल का कहना है कि पहले हाथ के चाक से मिट्टी के बर्तन बनाना पड़ता था. अब गृहमंत्री ने चाक दिलवा दिया है. जिससे मेहनत भी कम लगती है और बर्तन भी ज्यादा बन जाते हैं.(MP Home Minister) (Dr narottam mishra Visit Datiya) (narottam mishra meet general public) (PM Awas yojna)