ETV Bharat / state

MP Election 2023: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया दौरा, सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, आमजन की सुनी समस्याएं

मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया और आमजन की समस्याएं सुनीं.

MP Election 2023
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया दौरा
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 12:20 PM IST

दतिया। एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव निकट है. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री जनता के बीच पहुंच कर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर में सरस्वती शिशु मंदिर से गुलजार शाह बाबा की दरगाह तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के निर्देश: गृहमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में आई 1 हजार रुपये की राशि की भी जानकारी उपस्थित महिलाओं से ली. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 21 वर्ष हो गई है, जिनके घर में ट्रैक्टर हैं. उन लाडली बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा. गृहमंत्री ने ऐलान किया कि 1 जुलाई से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :-

गृहमंत्री ने आमजन की सुनी समस्याएंः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा वैसे तो पूरे 5 साल अपनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. वह लगातार दतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद रखते हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया शहर की जनता को विकास की बड़ी सौगात दी है. गृहमंत्री सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन गोट कार्यक्रम में शामिल हुए. दोपहर बाद उन्होंने सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया है. आमजन के बीच पहुंचकर जहां गृहमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं और मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जमकर बखान किया।

दतिया। एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव निकट है. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री जनता के बीच पहुंच कर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर में सरस्वती शिशु मंदिर से गुलजार शाह बाबा की दरगाह तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के निर्देश: गृहमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में आई 1 हजार रुपये की राशि की भी जानकारी उपस्थित महिलाओं से ली. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 21 वर्ष हो गई है, जिनके घर में ट्रैक्टर हैं. उन लाडली बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा. गृहमंत्री ने ऐलान किया कि 1 जुलाई से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :-

गृहमंत्री ने आमजन की सुनी समस्याएंः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा वैसे तो पूरे 5 साल अपनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. वह लगातार दतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद रखते हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया शहर की जनता को विकास की बड़ी सौगात दी है. गृहमंत्री सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन गोट कार्यक्रम में शामिल हुए. दोपहर बाद उन्होंने सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया है. आमजन के बीच पहुंचकर जहां गृहमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं और मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जमकर बखान किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.