दतिया। दतिया के तिगैलिया निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल का 28 वर्षीय बेटा प्रतीक अग्रवाल प्रतिदिन की तरह मां पीतांबरा के दर्शन करने गया था. जब प्रतीक 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने प्रतीक को फोन लगाया. तब प्रतीक ने बताया कि वह 10 से 15 मिनट में घर पहुंच रहा है. मंदिर के बाहर ही निकल रहा है किंतु जब प्रतीक 12 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर प्रतीक गुम होने की सूचना दी. प्रतीक को गुम हुए पूरे 24 घंटे हो गए हैं अभी तक घर नहीं पहुंचा है. जिससे उसके परिजनों को अब अपहरण की आशंका सता रही है.
स्कूल से मासूम को किडनैप कर ढाई लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपियों को दबोचा
गुमशुदगी का केस दर्ज : प्रतीक अग्रवाल के पिता कृष्ण कुमार अग्रवाल ने थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई है. वही परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन युवक का पता नहीं लगाऔर पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदा में रिपोर्ट दर्ज कर की है इस मामले में एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा ने बताया कि आवेदन ले लिया है. इसकी तफ्तीश की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा करेंगे.