दतिया। दतिया में अवैध रेत का उत्खनन लगातार जारी है. कभीकभार पुलिस अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई कर देती है. ऐसा ही एक मामला थाना थरेट के अंतर्गत आया है. थाना थरेट पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाने में रखा गया है. बता दें कि थाना थरेट के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजौली एवं टोड़ा स्थित सिंध नदी से अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है. थाना प्रभारी विजय लोधी को मुखबिर द्वारा अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर की जानकारी मिली. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया.
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना : पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य व एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर अवैध रेत से भरी ट्रॉली के चोरी कर सेन्थरी नहर की तरफ जा रहा है. मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु दतिया सेवडा रोड, सेन्थरी नहर के पास पर पहुंचे तो ट्रैक्टर रेत से भरी ट्राली के आता दिखा, जिसे रोका तो ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे घेरकर पकड़ा गया.
Must Read: अवैध खनन से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें... |
नहीं दिखा सका रॉयल्टी : ड्राइवर ने अपना नाम नारायन पुत्र रतिराम केवट उम्र 23 साल कन्जोली थाना थरेट बताया, जिससे रेत के संबंध में रायल्टी मांगी तो नहीं होना बताया. बाद ट्रैक्टर मय अवैध रेत से भरी ट्राली को जब्त कर लिया गया. बता दें कि जिले में अवैध रेत का खनन धड़ल्ले से हो रहा है. पुलिस दिखाने के लिए कभी कभी कोई कार्रवाई कर लेती है. हर कोई जानता है. खनिज विभाग के स्टाफ के साथ ही पुलिस की इन अवैध रेत खनन करने वालों से साठगांठ रहती है. इसलिए अवैध रेत खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है.