दतिया। कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर निशना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के किसानों को बोनस (प्रोत्साहन राशि) देने में अंड़गा लगा रही है. इसके बावजूद कमलनाथ सरकार किसानों को प्रोत्साहन देगी.
सचिन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को बोनस देने की पूरी तैयारी कर ली, लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर किसानों को बोनस दिया जाएगा तो उसका असर केंद्र का उपार्जन कोटा को कम करने के रूप में देखने को मिलेगा.
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पर सात लाख मीट्रिक टन उपार्जन का भार आया है, इसके बावजूद हम किसानों को प्रोत्साहन राशि जरूर देंगे. मंत्री सचिन यादव ने मीडिया ने कहा कि प्रदेश में जहाां भी ओलावृष्टि हुई है उसके सर्वे के लिए आवश्यक निर्देश जिला कलेक्टर को दिए जा चुके हैं. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जाएगा.
सिंधिया पर आलाकमान करेंगी फैसला
ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने की अटकलों के बीच उन्होंने कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान को करना है. कृषि मंत्री सचिन दतिया के अल्प प्रवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मां पीताम्बरा पीठ जाकर पूजा-अर्चना की. मंदिर में महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव के दर्शन भी किए.