दतिया। प्रदेश के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने अल्पकालिक दौरे पर दतिया पहुंचे, जहां मंत्री अपने तय समय से कई घंटे देरी से पहुंचे, उद्यानिकी एवं नर्मदा घाटी विभाग के मंत्री कुशवाहा ने अपनी कार्य योजनाओं के बारे में ईटीवी भारत को अवगत कराया. मंत्री ने ईटीवी भारत से कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री किसान पुत्र हैं, जो हर किसान की पीड़ा को समझते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें उद्यानिकी एवं नर्मदा घाटी जैसा विभाग सौंपा है. इस नई जिम्मेदारी का वो जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं. उद्यान जैसा विभाग उन्हें दिया गया है, जिसमें कई कार्य योजना को जल्द से जल्द शुरू किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यान को नए सिरे से शुरू किया गया है, जिसमें किसानों को कैसे लाभ मिले, किसानों की उपज कैसे ज्यादा पैदा हो, इसके बारे में उन्हें पता हो. साथ ही किसानों को पता हो कि कौन सा पेड़ लगाना है, कौन से फूल का पेड़ लगाना है.
मंत्री ने कहा कि किसानों को बाहर से बीज न लाना पड़े, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. वहीं नर्मदा घाटी की बात करें तो गुजरात से जो टाइअप हुआ है, उसमें 2024 तक पानी मिलेगा. किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ताकि किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मिल सके. मंत्री ने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनको अमलीजामा पहना रहे हैं और कार्य योजनाओं को बढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं. जो भी नई योजनाएं लागू की गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द लागू किया जा रहा है.