दतिया। लॉकडाउन के चलते प्राइवेट स्कूलों पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद से प्रदेश भर में स्कूल बंद पड़े हुए हैं. वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों की आगामी पढ़ाई को लेकर चिंता है, तो वहीं स्कूल संचालकों में स्कूल कैसे खोले जाएं और कैसे आगामी पढ़ाई कराई जाए इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
उसी को लेकर दतिया प्राइवेट स्कूल संचालक एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. स्कूल खुलवाने और अन्य समस्याओं को लेकर अशासकीय शाला समन्वयक महासंघ ब्लॉक की बैठक, झांसी रोड स्थित भारतीय विद्यापीठ विद्यालय में की गई.
बैठक में मौजूद संरक्षक मंडल के सदस्य और पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूल संचालकों के समक्ष कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं, इन सभी समस्याओं का हम सभी स्कूल संचालकों को बड़ी ही सूझबूझ से हल करना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शासन के निर्देशानुसार अभी तो स्कूल लगना संभव नहीं है हमें ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाना होगा, जैसे ही भारत सरकार विद्यालयों के लिए गाइडलाइन लाएगी उसी के हिसाब से आगे काम किया जाएगा.
बैठक में अशासकीय शाला समन्वयक महासंघ के संरक्षक मंडल के सदस्य पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तोमर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रषांत दांगी, महासचिव नीरज लिटौरिया, वरिष्ठ स्कूल संचालक रामलाल चंसौरिया मौजूद रहे.