दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पांच साल के मासूम पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने मासूम बच्चे पर कई वार किए. उसकी गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. हमलावर की पहचान प्रवीण पटेरिया के रूप में की गई है, जो पिछले काफी वक्त से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि, नाबालिग एक दुकान से सामान लेकर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.