ETV Bharat / state

भारी बारिश से महुअर नदी का जलस्तर बढ़ा, टापू पर फंसे लोगों का किया रेस्क्यू - दतिया समाचार

बारिश के चलते महुअर नदी का अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिसके बाद यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस दौरान औरीना के जंगल में भरका टापू पर तीन लोग बकरियों के साथ फंसे रहे गए. चरवाहों की फंसे होने की जानकारी लगते ही उनका रेस्क्यू किया गया.

mahuar river water level increased
महुअर नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 1:17 PM IST

दतिया। बारिश के चलते बड़ौनी थाना क्षेत्र के औरीना ग्राम में महुअर नदी का अचानक पानी बढ़ गया. यहां पानी का तेज बहाव आने के कारण औरीना के जंगल में भरका टापू पर तीन लोग बकरियों के साथ फंसे रहे गए. चरवाहों की फंसे होने की सूचना कलेक्टर संजय कुमार को दी गई.

टापू पर फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार ने तत्काल नायब तहसीलदार नरेन्द्र यादव और थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर को राहत एवं बचाव दल के साथ रेस्क्यू करने के निर्देश दिए. रेस्क्यू के दौरान टापू पर फंसे तीनों व्यक्तियों धन्ना अहिरवार, सुरेन्द्र अहरिवार और रामजी अहिरवार को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है.

महुअर नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रदेश में जारी है बारिश का कहर
दरअसल, प्रदेश में रुक-रुक कर लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में तटवर्ती लोगों को नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ने लगे हैं, जिसे लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट पर है, और बाढ़ एवं पानी में फंसने वाले लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकालने के निर्देश सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दिये गए हैं. वही भारी बारिश वाले जिलों पर सरकार लगातार निगाह बनाए हुए हैं.

भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में आज भी बारिश का अनुमान
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत (पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान) पर भारी बारिश की वर्तमान गतिविधि जारी रहने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते मंगलवार को राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है.

दतिया। बारिश के चलते बड़ौनी थाना क्षेत्र के औरीना ग्राम में महुअर नदी का अचानक पानी बढ़ गया. यहां पानी का तेज बहाव आने के कारण औरीना के जंगल में भरका टापू पर तीन लोग बकरियों के साथ फंसे रहे गए. चरवाहों की फंसे होने की सूचना कलेक्टर संजय कुमार को दी गई.

टापू पर फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार ने तत्काल नायब तहसीलदार नरेन्द्र यादव और थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर को राहत एवं बचाव दल के साथ रेस्क्यू करने के निर्देश दिए. रेस्क्यू के दौरान टापू पर फंसे तीनों व्यक्तियों धन्ना अहिरवार, सुरेन्द्र अहरिवार और रामजी अहिरवार को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है.

महुअर नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रदेश में जारी है बारिश का कहर
दरअसल, प्रदेश में रुक-रुक कर लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में तटवर्ती लोगों को नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ने लगे हैं, जिसे लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट पर है, और बाढ़ एवं पानी में फंसने वाले लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकालने के निर्देश सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दिये गए हैं. वही भारी बारिश वाले जिलों पर सरकार लगातार निगाह बनाए हुए हैं.

भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में आज भी बारिश का अनुमान
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत (पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान) पर भारी बारिश की वर्तमान गतिविधि जारी रहने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते मंगलवार को राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.