दतिया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान सजग रहें, किसी के भी बहकावे में न आएं. उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार के बिल पर भरोसा रखने के लिए कहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाया बिल किसान हितैषी है, किसानों के लिए लाभदायक है. यह केंद्र सरकार ने इसे सोच समझकर ही बनाया है. यह कानून जो बनाया है इससे किसान अपनी फसल कहीं भी खरीद और बेच सकेगा. केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार हमेशा किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 6 हजार सम्मान निधि की राशि हजारों किसान के खातों में पहुंचाई है, जिससे लाखों किसानों को फायदा हुआ है.
सबकी सहमति से बना कृषि कानून
उन्होंने कहा कि जब यह बिल पास हुआ था तो चर्चा करके ही पास हुआ था. सभी की सहमति ली गई थी. आज जो किसान आंदोलन चल रहा है यह विरोधियों की चाल है. विपक्षी पार्टी किसानों को गुमराह कर रही है. विरोधी पार्टियां भाजपा सरकार के खिलाफ है और यह किसानों के माध्यम से सरकार को परेशान करने का काम कर रही हैं. भारत सरकार के कृषि मंत्री व सरकार किसानों से बराबर चर्चा करने को तैयार हैं और चर्चा कर रहे हैं. किसानों को जो भी समस्या है उसे समझकर हल निकाला जाएगा.