ETV Bharat / state

कप्तान सिंह सहसारी ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कहा- सजग रहे किसान, बहकावे में न आए - Kaptan Singh Sahasari supported new agricultural laws

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान के लिए फायदेमंद बताया है. कप्तान सिंह सहसारी ने विपक्ष पर देश के किसानों को बहकाने का आरोप लगाया है.

DATIA
कप्तान सिंह सहसारी ने किया कृषि कानूनों का समर्थन
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:49 AM IST

दतिया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान सजग रहें, किसी के भी बहकावे में न आएं. उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार के बिल पर भरोसा रखने के लिए कहा है.

कप्तान सिंह सहसारी ने किया कृषि कानूनों का समर्थन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाया बिल किसान हितैषी है, किसानों के लिए लाभदायक है. यह केंद्र सरकार ने इसे सोच समझकर ही बनाया है. यह कानून जो बनाया है इससे किसान अपनी फसल कहीं भी खरीद और बेच सकेगा. केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार हमेशा किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 6 हजार सम्मान निधि की राशि हजारों किसान के खातों में पहुंचाई है, जिससे लाखों किसानों को फायदा हुआ है.

सबकी सहमति से बना कृषि कानून

उन्होंने कहा कि जब यह बिल पास हुआ था तो चर्चा करके ही पास हुआ था. सभी की सहमति ली गई थी. आज जो किसान आंदोलन चल रहा है यह विरोधियों की चाल है. विपक्षी पार्टी किसानों को गुमराह कर रही है. विरोधी पार्टियां भाजपा सरकार के खिलाफ है और यह किसानों के माध्यम से सरकार को परेशान करने का काम कर रही हैं. भारत सरकार के कृषि मंत्री व सरकार किसानों से बराबर चर्चा करने को तैयार हैं और चर्चा कर रहे हैं. किसानों को जो भी समस्या है उसे समझकर हल निकाला जाएगा.

दतिया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान सजग रहें, किसी के भी बहकावे में न आएं. उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार के बिल पर भरोसा रखने के लिए कहा है.

कप्तान सिंह सहसारी ने किया कृषि कानूनों का समर्थन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी ने किसान बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाया बिल किसान हितैषी है, किसानों के लिए लाभदायक है. यह केंद्र सरकार ने इसे सोच समझकर ही बनाया है. यह कानून जो बनाया है इससे किसान अपनी फसल कहीं भी खरीद और बेच सकेगा. केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार हमेशा किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 6 हजार सम्मान निधि की राशि हजारों किसान के खातों में पहुंचाई है, जिससे लाखों किसानों को फायदा हुआ है.

सबकी सहमति से बना कृषि कानून

उन्होंने कहा कि जब यह बिल पास हुआ था तो चर्चा करके ही पास हुआ था. सभी की सहमति ली गई थी. आज जो किसान आंदोलन चल रहा है यह विरोधियों की चाल है. विपक्षी पार्टी किसानों को गुमराह कर रही है. विरोधी पार्टियां भाजपा सरकार के खिलाफ है और यह किसानों के माध्यम से सरकार को परेशान करने का काम कर रही हैं. भारत सरकार के कृषि मंत्री व सरकार किसानों से बराबर चर्चा करने को तैयार हैं और चर्चा कर रहे हैं. किसानों को जो भी समस्या है उसे समझकर हल निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.