ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे भगवान! कलेक्टर-एसपी नौकर, डरना नहीं सारे नोटिस फाड़कर फेंक दो: मंत्री - minister warning in datia

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा (Minister Suresh Rathkheda) ने खुद को सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का चपरासी बताते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि वो बिजली विभाग के सारे नोटिस फाड़कर फेंक दें, उन्हें कलेक्टर-एसपी (Collector SP my Servant) से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये सब उनके नौकर हैं.

Minister Suresh Rathkheda
प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 12:34 PM IST

दतिया। मध्यप्रदेश में चल रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minster Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सरकार की जुगलबंदी की भक्ति का उदाहरण प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में खुलकर सामने आने लगा है, जहां प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग को सीधे चुनौती दे डाली है, मंत्री ने कहा कि दतिया में महाराज सिंधिया का नाम खराब नहीं होने दूंगा, बिजली विभाग (Electricity Department) के सारे नोटिस फाड़कर फेंक दो. बिजली विभाग ने बकायेदारों से वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया था.

प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा

इन दिनों दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की भक्ति के लिए खासा चर्चा में हैं, जो अपनी दो टूक बात से भांडेरवासियों की शक्ति बन गए हैं. प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा 15 अगस्त को दतिया जिले के प्रवास पर थे, जहां सर्किट हाउस में भांडेर के लोग बिजली विभाग की मनमानी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि सिंधिया मेरे आका हैं और मैं उनका सेवक और चपरासी हूं. मै यहां सिंधिया को नीचा नहीं देखना चाहता हूं. इसलिए बिजली विभाग द्वारा दिये गए सभी नोटिस फाड़कर फेंक दो. कलेक्टर-एसपी (Collector SP my Servant) से डरने की जरूरत नहीं है. ये हमारे नौकर हैं, हम इनके नौकर नहीं हैं.

रथ पर सवार होंगे सिंधिया: आज इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा, 20 किमी की यात्रा में 300 से ज्यादा जगहों पर होगा स्वागत

भांडेर में कुछ दिनों पूर्व घर में घुसकर महिलाओं से बिजली बिल वसूली को लेकर बदसलूकी की गई थी, जिसके चलते भांडेर के स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया था, तथा ज्ञापन भी सौंपा था, उसके बाबजूद भांडेर बिजली विभाग व्यापारियों को मनमानी नोटिस थमाता गया. जिसके विरोध में व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ से मुकालत कर अपनी समस्या बताई. जिस पर प्रभारी मंत्री ने अपने आपको सिंधिया (Jyotiraditya Scindia is My God) का सेवक-चपरासी बताया तथा सिंधिया को अपना आका.

दतिया। मध्यप्रदेश में चल रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minster Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सरकार की जुगलबंदी की भक्ति का उदाहरण प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में खुलकर सामने आने लगा है, जहां प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग को सीधे चुनौती दे डाली है, मंत्री ने कहा कि दतिया में महाराज सिंधिया का नाम खराब नहीं होने दूंगा, बिजली विभाग (Electricity Department) के सारे नोटिस फाड़कर फेंक दो. बिजली विभाग ने बकायेदारों से वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया था.

प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा

इन दिनों दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की भक्ति के लिए खासा चर्चा में हैं, जो अपनी दो टूक बात से भांडेरवासियों की शक्ति बन गए हैं. प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा 15 अगस्त को दतिया जिले के प्रवास पर थे, जहां सर्किट हाउस में भांडेर के लोग बिजली विभाग की मनमानी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि सिंधिया मेरे आका हैं और मैं उनका सेवक और चपरासी हूं. मै यहां सिंधिया को नीचा नहीं देखना चाहता हूं. इसलिए बिजली विभाग द्वारा दिये गए सभी नोटिस फाड़कर फेंक दो. कलेक्टर-एसपी (Collector SP my Servant) से डरने की जरूरत नहीं है. ये हमारे नौकर हैं, हम इनके नौकर नहीं हैं.

रथ पर सवार होंगे सिंधिया: आज इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा, 20 किमी की यात्रा में 300 से ज्यादा जगहों पर होगा स्वागत

भांडेर में कुछ दिनों पूर्व घर में घुसकर महिलाओं से बिजली बिल वसूली को लेकर बदसलूकी की गई थी, जिसके चलते भांडेर के स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया था, तथा ज्ञापन भी सौंपा था, उसके बाबजूद भांडेर बिजली विभाग व्यापारियों को मनमानी नोटिस थमाता गया. जिसके विरोध में व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ से मुकालत कर अपनी समस्या बताई. जिस पर प्रभारी मंत्री ने अपने आपको सिंधिया (Jyotiraditya Scindia is My God) का सेवक-चपरासी बताया तथा सिंधिया को अपना आका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.