दतिया। देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं एक दिन बाद होने वाले भाईदूज पर्व को लेकर बहनों में उत्साह होता है, लेकिन यह तब फीका हो गया जब जिले की सर्किल जेल में भाई दूज के अवसर पर बंदियों को टीका करने पहुंची बहनों को जेल प्रशासन ने खुली मुलाकात करने से मना कर दिया. प्रतिबंध लगाने का कारण कोरोना वायरस भी कहा जा रहा है.
भाई दूज पर हजारों की संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को तिलक करने पहुंची थी, जहां जेल प्रशासन ने केंद्रीय जेल ग्वालियर के आदेश का हवाला देते हुए उनसे मिलने के लिए मना कर दिया, जिस पर महिलाएं भड़क गई और जेल के सामने रोड जाम कर दी. हालांकि जेल प्रशासन ने महिलाओं को फोन यानी इंटरकॉम के जरिये मुलाकात करने की बात कही, लेकिन महिलाओं ने इससे इंकार कर दिया. जेल में हंगामा और जाम की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की.