दतिया। जिले में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने आवश्यक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पर्याप्त बिजली प्रदाय करने की सरकार से मांग की है. जिले में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बैठक में भारतीय किसान संघ के बैनर दतिया के ग्राम सिन्धवारी में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रुप से भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रांतीय उपाध्यक्ष पूरन लाल शर्मा उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता गंभीर सिंह चौहान ने की. किसान नेताओं ने बैठक के माध्यम से सरकार और प्रशासन को चेताते हुए कहा, जिले में विद्युत प्रदाय की व्यवस्था काफी लचर और खराब है और सप्लाई में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके फलस्वरूप खरीफ सीजन में जिले का किसान बर्बाद होने की कगार पर है. किसानों का कहना है कि धान की बिजली न होने से धान की फसल चौपट हो गई है.
जिले का किसान बिजली समस्या के चलते बर्बाद होता है, तो भारतीय किसान संघ सरकार और प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होगी. जिसके चलते भारतीय किसान संघ विद्युत विभाग का घेराव और ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बैठक में अशोक शर्मा, चन्द्रप्रकाश कोरब, महाबीरशरण दांगी, महेंद्र जादोन, जनपद सदस्य महेंद्र प्रजापति, काशीराम प्रजापति, लोकेंद्र राजावत, राजेन्द्र पटेल पाली मौजूद रहे.