दतिया। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इंदरगढ़ कस्बे में सर्राफा दुकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. नगर में स्थापित सर्राफा जेवलर्स की दो दुकानों पर ग्वालियर की इनकम टैक्स टीम द्वारा ये कार्रवाई की गई है. जिससे इंदरगढ़ व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों का सटर डालकर दुकानें बंद कर दीं.
कार्रवाई के दौरान बब्लू उर्फ दयाशंकर गुप्ता की दुकान, गायत्री ज्वेलर्स और सुधीर सेठ की दुकान गुलाब चंद्र सर्राफ एंड संस की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
इंदरगढ़ नगर में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई. कार्रवाई होने से इंदरगढ़ कस्बे के सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.