दतिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम निचरौली में 67 लाख 61 हजार के 4 कार्यो का शिलान्यास किया. साथ ही 43 लाख 69 लाख की लागत के 12 कार्यो का लोकार्पण कर 64 हितग्राहियों को लाभान्वित किया. दतिया के वृंदावन धाम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 250 पथ विक्रेताओं को 25 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी का वितरण किया गया. दतिया में अभी तक 1274 पथ विक्रताओं को एक करोड़ 27 लाख की आर्थिक सहायता स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने दिया जाएगा, सभी गरीबों को पक्के आवास प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों का व्यवासय बंद हो गया था, जिसे पुनः खड़ा करने के लिए मुख्ममंत्री कामगार स्ट्रीट वैंडर योजना शुरू की गई है. जिसके तहत आज 250 वैंडरों को बिना ब्याज के 25 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम में प्रत्येक वैंडर को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की.
गृह मंत्री ने 1 करोड़ 29 लाख की लागत के 13 विकास कार्यो की घोषणा की
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम निचरौली में 1 करोड़ 29 लाख की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्य आगामी वर्ष 2021 में शुरू किए जायेंगे. जिसमें 25 लाख की लागत से मुरमीकरण कार्य दिनारा रोड़ से गहर नरिया तक ग्राम निचरौली, 25 लाख की लागत से मुरमीकरण कार्य गहरी नरिया से निचरौली तक, 15 लाख की लागत से खेत सड़क निर्माण निचरौली से राजेन्द्र यादव के खेत की ओर निचरौली, 8 लाख की लागत से पुलिया सह रपटा निर्माण डरू की नरिया पर ग्राम निचरौली, 8 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य हनुमान जी मंदिर के पास निचरौली, 7.50 लाख की लागत से खेत सड़क प्रधानमंत्री सड़क से बाली यादव के खेत तक ग्राम निचरौली, 7 लाख की लागत से आरएमएस निर्माण मुकेश यादव के खेत के पास ग्राम निचरौली, 7 लाख की लागत से आरएमएस निर्माण बृजकिशोर की जमीन के पास ग्राम निचरौली, 7 लाख की लागत से आरएमएस निर्माण मलखान यादव के खेत के पास ग्राम निचरौली, 5.80 लाख की लागत से सीसी एवं नाली निर्माण कोमल केवट के मान से माध्यमिक शाला की ओर चकरामसागर, 5.80 लाख की लागत से बाउण्ड्री वाल निर्माण माता मंदिर निचरौली, 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण पुराना रास्ता गहरी नरिया पर ग्राम निचरौली, 3 लाख की लागत से पुलिया सह रपटा निर्माण सुरेश यादव की जमीन के पास ग्राम निचरौली शामिल है.