दतिया। दतिया पहुंचे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनका निदान किया. रविवार को अपने राजघाट कॉलोनी निवास पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है. लोगों से उन्होंने कहा कि आप सभी जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ लें. इस दौरान लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं और खुद की समस्याएं भी उनके सामने रखीं, जिनका हल किया गया.
![datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-sunisamsya-mp10006_19072020185838_1907f_1595165318_523.jpg)
आगामी विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी को वोट करने की अपील की और पार्टी कार्यकर्ताओं को मेहनत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है, जबकि बीजेपी सच बोलने वाली पार्टी है, ये बात जनता को समझनी होगी. इस दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.