ETV Bharat / state

Narottam Mishra Datia : गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को ट्रॉफी सौंपी - बीजेपी को जिताने की अपील

अपने गृह जिला दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी. इस दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर अपील की कि बीजेपी को जिताएं. इसके साथ ही गृह मंत्री ने विधायक कप क्रिकेट कप टूर्नामेंट के विजेताओं को ट्रॉफी सौंपी.

Narottam Mishra Datia
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को ट्रॉफी सौंपी
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:40 PM IST

दतिया। दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर में करोड़ों रुपए के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए विकास की सौगात दी. इस मौक पर दतिया में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुशी का इजहार करते हुए लाड़ली बहना पर पुष्प बरसाए और अपनी शुभकामनाएं दीं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में किया गया. इसका सीधा प्रसारण दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया.

  • दतिया के ग्राम उदगंवा और रिछारी में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/LiiXs1NU3w

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को जिताने की अपील : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में मंच पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा जिला कलेक्टर संजय कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ग्राम बहादुरपुर में जन समुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वह भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जिताएं. गृह मंत्री ने दतिया को मध्यप्रदेश में नंबर एक के पायदान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया. गृह मंत्री ने विकास यात्रा में पूर्व में वंचित रहे गांव बहादुरपुर में विकास यात्रा की. वहीं पलोथर और रिछारी पहुंचकर विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद विधायक कप की ट्रॉफी खिलाड़ियों को प्रदान की.

ये खबरें भी पढ़ें...

सम्मान समारोह में की शिरकत : गृह मंत्री दतिया मुस्लिम आवाम के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए. यह सम्मान मुस्लिम समाज द्वारा हाल ही में कांग्रेस को तिलांजलि देकर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अन्नू पठान एवं पूर्व पार्षद बृजेंद्र सिंह बैंस की खुशी में मुस्लिम समाज द्वारा उनके स्वागत में रखा गया. गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर भाजपा में नई पारी खेलने के लिए स्वागत किया.

दतिया। दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर में करोड़ों रुपए के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए विकास की सौगात दी. इस मौक पर दतिया में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुशी का इजहार करते हुए लाड़ली बहना पर पुष्प बरसाए और अपनी शुभकामनाएं दीं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में किया गया. इसका सीधा प्रसारण दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया.

  • दतिया के ग्राम उदगंवा और रिछारी में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/LiiXs1NU3w

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को जिताने की अपील : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में मंच पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा जिला कलेक्टर संजय कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ग्राम बहादुरपुर में जन समुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वह भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जिताएं. गृह मंत्री ने दतिया को मध्यप्रदेश में नंबर एक के पायदान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया. गृह मंत्री ने विकास यात्रा में पूर्व में वंचित रहे गांव बहादुरपुर में विकास यात्रा की. वहीं पलोथर और रिछारी पहुंचकर विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद विधायक कप की ट्रॉफी खिलाड़ियों को प्रदान की.

ये खबरें भी पढ़ें...

सम्मान समारोह में की शिरकत : गृह मंत्री दतिया मुस्लिम आवाम के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए. यह सम्मान मुस्लिम समाज द्वारा हाल ही में कांग्रेस को तिलांजलि देकर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अन्नू पठान एवं पूर्व पार्षद बृजेंद्र सिंह बैंस की खुशी में मुस्लिम समाज द्वारा उनके स्वागत में रखा गया. गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर भाजपा में नई पारी खेलने के लिए स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.