दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने राजघाट कालौनी स्थित निवास पर रविदास जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर सभी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीयों के साथ जयंती मनाई. उसके उपरांत गृहमंत्री पीताम्बरा पीठ और शनि देव मंदिर पहुंचे शनिदेव की पूजा अर्चना कर मां पीतांबरा बगलामुखी की पूजा अर्चना की.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के कृषक संगोष्ठी एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री मिश्रा ने मंच से संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में दतिया के किसानों को संबोधित किया. साथ ही बताया कि कृषि संसाधनों के मामलों में दतिया जिला टॉपर की श्रेणी में आता है और इस बात का जानकारी दतिया के किसानों के लिए आवश्यक है.
अपने संबोधन में उन्होंने ने जिले में कृषि विकास को लेकर बात की और कहा कि जिले ही नहीं प्रदेश और देश के किसान को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी इसके लिए सरकार पर्याप्त प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी हर संभव सहायता जिले के किसानों को दी जाएगी.