दतिया। जिले की कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 6 सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने धारदार हथियार एवं असलहा बरामद किया है. बदमाश ग्वालियर हाईवे पर स्थित रतन पेट्रोलियम पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ कर उनकी डकैती की योजना को असफल कर दिया.
डकैती की योजना बनाने वाले गैंग का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने किया है. उन्होंने बताया कि, सभी बदमाशों द्वारा ग्वालियर हाईवे पर स्थित रतन पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाई गई थी, जिसकी सूचना पुलिस के मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई. पुलिस की इस सूचना पर एसपी अमन सिंह राठौर ने कोतवाली पुलिस सहित छह थानों की टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने बताए हुए स्थान की घेराबंदी कर गैंग के सभी बदमाशों को धर दबोचा.
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से दो कट्टा, एक चिड़ीमार बंदूक, दो बका और सरिया बरामद किया है, वहीं कोतवाली, धीरपुरा, गोराघाट, सिनावल, चिरूला, पुलिस लाइन की टीम ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई कर मोनू उर्फ तेजा पाल, मुकेश पाल, विक्की उर्फ विक्रम चौबे, बृजेन्द्र पाल, सोनू बरार एंव विनोद पाल को गिरफ्तार किया है.