दतिया। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक दतिया राजेंद्र भारती के भतीजे को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस निखिल भारती को लेकर उसके घर पर पहुंची, जहां दबिश के दौरान उसके घर पर शेखर ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ी एक बुक और चार बोरी दाल के अलावा एक लाख रूपए नकद बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसके ऊपर तीस हजार का इनाम रखा था.
कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुंगावली में शेखर ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारी शिखर पुत्र अजीत जैन ने अखिल इंडस्ट्रीज दतिया के निखिल भारती चंद्र प्रकाश साहू उर्फ चंदू को केवड़ा की फसल भेजी थी, जिसमे केवल दो लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 18 लाख 26 हजार 230 रूपये का भुगतान बाकी रहा. पुलिस ने गल्ला व्यापारी निखिल भारती चंद्रप्रकाश साहू और चंदू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.