ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने CM शिवराज के लिए क्यों बोला 'मनुष्य यौनि में जन्म लेकर क्यों जानवर बनने पर तुले हो' - कांग्रेस के साथ हैं बजरंग बली

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि "मनुष्य यौनि में जन्म लेकर क्यों जानवर बनने पर तुले हो." बता दें कि सीएम शिवराज के 'टाइगर जिंदा है' के बयान पर सज्जन वर्मा टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Former Minister Sajjan Singh Verma in Dati
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:02 AM IST

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा

दतिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस इस बार पूरी ताकत से तैयारी में जुटी है. इसी के तहत दतिया में कमलनाथ संदेश यात्रा का समापन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा दतिया पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले देवी मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं भगवान वन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा " जब मैं मंदिर में खड़ा था तो मुझे ऐसे संकेत प्राप्त हुए कि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

सीएम शिवराज पर निशाना : सज्जन वर्मा ने कहा "मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस नहीं बल्कि जनता गुल खिलाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. हमारे नेता कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि महिलाओं को 15 सौ रुपए देंगे और गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 करेंगे. हम जो कहते हैं वह करते हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. यहां हर धर्म को अपनी स्वतंत्रता का अधिकार है. हम धर्मनिरपेक्षता और संविधान के अनुसार काम करेंगे." सज्जन वर्मा ने नेताओं के ऊलजुलूल बयानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

कांग्रेस के साथ हैं बजरंग बली : सज्जन सिंह वर्मा ने कहा "कर्नाटक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं पीएम नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली का सहारा लिया, लेकिन बजरंग बली ने कहा कि आपने हमारे प्रभु श्री राम को पहले बेच दिया है और अब हमें बेचना चाहते हैं. बजरंग बली ने ऐसा गदा घुमाया कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो गई." गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सज्जन सिंह वर्मा ने आताताई करार दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के पक्ष में माहौल : सज्जन वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बयार चल रही है. मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर बिजली के बिल भी हम कम करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता उन्हें अब अच्छी तरह से जान चुकी है. इसके साथ ही सज्जन वर्मा ने शिवराज सरकार पर घोटाले करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि घोटालों की पूरी फेहरिस्त है. कांग्रेस इन्हें जनता के सामने रखेगी.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा

दतिया। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस इस बार पूरी ताकत से तैयारी में जुटी है. इसी के तहत दतिया में कमलनाथ संदेश यात्रा का समापन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा दतिया पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले देवी मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं भगवान वन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा " जब मैं मंदिर में खड़ा था तो मुझे ऐसे संकेत प्राप्त हुए कि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

सीएम शिवराज पर निशाना : सज्जन वर्मा ने कहा "मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस नहीं बल्कि जनता गुल खिलाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. हमारे नेता कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि महिलाओं को 15 सौ रुपए देंगे और गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 करेंगे. हम जो कहते हैं वह करते हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. यहां हर धर्म को अपनी स्वतंत्रता का अधिकार है. हम धर्मनिरपेक्षता और संविधान के अनुसार काम करेंगे." सज्जन वर्मा ने नेताओं के ऊलजुलूल बयानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

कांग्रेस के साथ हैं बजरंग बली : सज्जन सिंह वर्मा ने कहा "कर्नाटक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं पीएम नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली का सहारा लिया, लेकिन बजरंग बली ने कहा कि आपने हमारे प्रभु श्री राम को पहले बेच दिया है और अब हमें बेचना चाहते हैं. बजरंग बली ने ऐसा गदा घुमाया कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो गई." गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सज्जन सिंह वर्मा ने आताताई करार दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के पक्ष में माहौल : सज्जन वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बयार चल रही है. मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर बिजली के बिल भी हम कम करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता उन्हें अब अच्छी तरह से जान चुकी है. इसके साथ ही सज्जन वर्मा ने शिवराज सरकार पर घोटाले करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि घोटालों की पूरी फेहरिस्त है. कांग्रेस इन्हें जनता के सामने रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.