दतिया। SP गुरु करण सिंह ने भांडेर विधानसभा उपचुनाव के पहले असामाजिक तत्वों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे. SP के इन निर्देशों का पालन करते हुए ASP कमल मौर्य, SDOP सुमितअ ग्रवाल और SDOP बड़ौनी उपेंद्र दीक्षित की निगरानी में वन विभाग चौकीदार की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 8 हजार रुपए का इनाम भी था.
थाना सिविल लाइन टीआई रविंद्र गुर्जर और बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की संयुक्त कार्रवाई में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का नाम अरविंद यादव बताया जा रहा है, जो अपने साथी आरोपी भगवत यादव और उत्तम यादव निवासी निचरौली के साथ मिलकर पैसों की लेनदेन में वन विभाग के कर्मचारी पंचम पाल निचरोली की हत्या कर दी थी, हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को नीलगाय के पास रख दिया था. और पंचमपाल की हत्या नीलगाय से हुई है, ऐसी खबर जंगल और आसपास के क्षेत्रों में फैला दी गई थी.
ये भी पढ़ें- मां पीतांबरा पीठ मंदिर में दुर्गाष्टमी पर लगी भक्तों की भीड़, लोगों ने की सुख समृद्धि की कामना
फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी भगवत यादव को गिरफ्तार कर लिया है, ये गिरफ्तारी निचरोली के जंगल से हुई है,