दतिया। एसडीएम अनुराग निगवाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, जिसके चलते संक्रमित दर कम हो रही हैं. वहीं कोरोना की रफ्तार न बढ़े, इसको लेकर एसडीएम द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में सेवढ़ा नगर से चार पहिया वाहन में सवार होकर बारात जा रही थी, जिसके बाद दूल्हे समेत बारात पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
शिवपुरी में लॉकडाउन का उल्लंघन, मृत्युभोज और शादी में जुटी भीड़, दो पर FIR
प्राथमिकी दर्ज
सेवढ़ा नगर में अधिकारी और कर्मचारी भ्रमण करते नजर आए. इस दौरान एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार साहिर खान, जनपद सीईओ ओएन गुप्ता, नगर परिषद सहित पुलिस बल ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे. वाहनों की हवा निकाली गई. इसी समय चार पहिया वाहन में सवार बारात जाती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की गई. इसके बाद दूल्हा सहित बारात को थाने ले जाया गया, जहां भारतीय दण्ड सहिंता की धारा-188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.