दतिया। जिले में भांडेर नगर पालिका के सामने चिरगांव रोड पर तेजगति से आ रहे डंपर ने सड़क पर पैदल जा रहे सफाई कर्मी युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही डंपर को सीज कर दिया है.
नगर पालिका भांडेर में पदस्थ बाल कृष्ण बाल्मीक सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता था, हादसे के वक्त बाल कृष्ण ड्यूटी करने के लिए नगर परिषद कार्यालय जा रहा था. हादसे के बाद देखते ही देखते सफाई कर्मचारी एकत्रित हो गए और जाम लगा दिया.
चिरगांव रोड पर मृतक के परिजनों और सफाई कर्मचारियों द्वारा जाम लगाने की जानकारी मिलने पर भांडेर पुलिस और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश दी लेकिन परिजन पुलिस पर ही भड़क गए.