दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अनिल त्रिपाठी को अचानक सांस लेने में दिक्कत आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें डॉक्टर अनिल त्रिपाठी को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने से उनकी तबियत बिगड़ गई जिससे उनको अस्पताल में भर्ती कराया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जैसे ही इस बात की सूचना जिले के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में डॉक्टर अनिल त्रिपाठी को दतिया जिले के चिकित्सा कैंपस में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनकी तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है.