दतिया। जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आया है. जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चार दिन से हड़ताल पर हैं और अपनी मांगों पर अडिग है. सफाई कर्मचारियों को समझाने के लिए अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मैदान में उतरे हैं, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की हर बात मानने से इंकार कर दिया है.
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसे देखते हुए नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से सफाई कराना पड़ रहा है. जिला चिकित्सालय में कार्यरत करीब 50 सफाई कर्मचारी अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठेके पर चले जाने से चार दिन से हड़ताल कर रहे हैं और ये हड़ताल जिला चिकित्सालय के परिसर में टेैंट लगाकर की जा रही है.
बता दें कि जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था इस बार ठेके पर चली गई है, जिससे सफाई कर्मचारी चाहते हैं कि सफाई व्यवस्था रोगी कल्याण समिति के द्वारा कराई जाए. जिसके लिए कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट से वेतनमान दिया जाए. इसके साथ-साथ सफाई कर्मचारी परमानेंट करने की भी मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अस्पताल की जिम्मेदारी संभाले एसडीएम बीरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी और अस्पताल सीएमएचओ पीके शर्मा सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने अधिकारियों की बात मानने से इंकार कर दिया है.