दतिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार ने शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर के कई स्थानों पर झाडू़ लगाई. इस दौरान उन्होंने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर डस्टबिन में डाला. जनता को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए कलेक्टर ने शहर में सफाई की. प्रदेश का हर शहर स्वच्छ भारत अभियान में अपनी रैंकिंग अच्छी करना चाहता है.
स्वच्छता में दतिया जिले के नाम को शीर्ष पर लाने के लिए करीब 500 सरकारी अधिकारी और कर्मचारी किला चौक पर इकट्ठे हुए और किला चौक से चुंगर फाटक तक सफाई की. कर्मचारियों का कहना था जिस प्रकार हम अपने घरों में साफ-सफाई रखते हैं, उसी प्रकार यह शहर भी हमारा घर है. यह भी गौरव का काम हैं.