दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में गोविंद मार्केटिंग संस्था गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं की खरीदी-बिक्री में भारी अनियमितता और गड़बड़ी देखने को मिली है. इसके बाद जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर दतिया तहसीलदार ने गेहूं उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
बताया जा रहा है कि उपार्जन केंद्र में 204 बोरी खराब किस्म का घुना हुआ गेहूं रख दिया गया था. वहीं प्लास्टिक बैग के बोरों में भरकर रखा हुआ जो गेहूं मिला वह पूरी तरह से अमानक स्तर का पाया गया है. लिहाजा जांच के बाद तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी के मुताबिक समिति प्रबंधक नंदलाल शर्मा खरीदी केंद्र प्रभारी मनोज प्रजापति किसान दिनेश साहू एवं ट्रैक्टर मालिक गणेश कुशवाहा के खिलाफ सिटी कोतवाली दतिया में मामला दर्ज कर लिया गया है.