दतिया। एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस नेताओं, विधायक पति और एसडीएम के बीच जमकर बहस हुई और देखते ही देखते ये बहस हंगामे में तब्दील हो गई, कांग्रेस का आरोप है कि आकाश वाल्मीकि नाम के ट्रैक्टर चालक से एसडीएम जेपी गुप्ता ने दस हजार रुपए की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसी बात पर भांडेर विधायक पति संतराम सिरोनिया और कांग्रेस नेता अजय शुक्ला का एसडीएम से विवाद हुआ.
वीडियो के मुताबिक एसडीएम जेपी गुप्ता ने विधायक पति संतराम सिरोनिया का वीडियो बनाने का प्रयास किया था, जिसके बाद विधायक पति ने एसडीएम जेपी गुप्ता का मोबाइल छींनकर कलेक्टर को सौंपा. विधायक पति संतराम सिरोनिया का कहना है कि एसडीएम गुप्ता से रॉयल्टी युक्त ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही थी, उनकी बहस नहीं हुई है वे कलेक्टर से शिकायत को लेकर नहीं गए थे ये एक सामान्य मुलाकात थी.
इस मामले में एसडीएम का कहना है कि 'मैंने आज गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा था, ड्राइवर के पास एक घनमीटर की रॉयल्टी थी, जबकि ट्रॉली में तीन घनमीटर गिट्टी भरी हुई थी, मेरे ऑफिस में आकर विधायक पति संतराम सिरोनिया और अजय शुक्ला ने गुंडागर्दी की और ट्रैक्टर छींनकर ले गए, इसकी शिकायत मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से की है.'
हालांकि इस पूरे मामले ना तो विधायक पति कैमरे के सामने कुछ बोलने के लिए तैयार हुए और ना ही एसडीएम, दोनों ने फोन पर खुलकर बात की लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.