ETV Bharat / state

विधायक पति ने की एसडीएम के साथ बदसलूकी, सामने आया हंगामे का वीडियो

दतिया में एसडीएम और कांग्रेसियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है, घटना के वीडियो के मुताबिक कांग्रेस नेता एसडीएम से बदसलूकी कर रहे हैं, बहरहाल दोनों पक्ष इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस का हंगामा
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:57 PM IST

दतिया। एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस नेताओं, विधायक पति और एसडीएम के बीच जमकर बहस हुई और देखते ही देखते ये बहस हंगामे में तब्दील हो गई, कांग्रेस का आरोप है कि आकाश वाल्मीकि नाम के ट्रैक्टर चालक से एसडीएम जेपी गुप्ता ने दस हजार रुपए की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसी बात पर भांडेर विधायक पति संतराम सिरोनिया और कांग्रेस नेता अजय शुक्ला का एसडीएम से विवाद हुआ.

एसडीएम और कांग्रेसियों के बीच विवाद


वीडियो के मुताबिक एसडीएम जेपी गुप्ता ने विधायक पति संतराम सिरोनिया का वीडियो बनाने का प्रयास किया था, जिसके बाद विधायक पति ने एसडीएम जेपी गुप्ता का मोबाइल छींनकर कलेक्टर को सौंपा. विधायक पति संतराम सिरोनिया का कहना है कि एसडीएम गुप्ता से रॉयल्टी युक्त ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही थी, उनकी बहस नहीं हुई है वे कलेक्टर से शिकायत को लेकर नहीं गए थे ये एक सामान्य मुलाकात थी.


इस मामले में एसडीएम का कहना है कि 'मैंने आज गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा था, ड्राइवर के पास एक घनमीटर की रॉयल्टी थी, जबकि ट्रॉली में तीन घनमीटर गिट्टी भरी हुई थी, मेरे ऑफिस में आकर विधायक पति संतराम सिरोनिया और अजय शुक्ला ने गुंडागर्दी की और ट्रैक्टर छींनकर ले गए, इसकी शिकायत मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से की है.'


हालांकि इस पूरे मामले ना तो विधायक पति कैमरे के सामने कुछ बोलने के लिए तैयार हुए और ना ही एसडीएम, दोनों ने फोन पर खुलकर बात की लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

दतिया। एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस नेताओं, विधायक पति और एसडीएम के बीच जमकर बहस हुई और देखते ही देखते ये बहस हंगामे में तब्दील हो गई, कांग्रेस का आरोप है कि आकाश वाल्मीकि नाम के ट्रैक्टर चालक से एसडीएम जेपी गुप्ता ने दस हजार रुपए की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसी बात पर भांडेर विधायक पति संतराम सिरोनिया और कांग्रेस नेता अजय शुक्ला का एसडीएम से विवाद हुआ.

एसडीएम और कांग्रेसियों के बीच विवाद


वीडियो के मुताबिक एसडीएम जेपी गुप्ता ने विधायक पति संतराम सिरोनिया का वीडियो बनाने का प्रयास किया था, जिसके बाद विधायक पति ने एसडीएम जेपी गुप्ता का मोबाइल छींनकर कलेक्टर को सौंपा. विधायक पति संतराम सिरोनिया का कहना है कि एसडीएम गुप्ता से रॉयल्टी युक्त ट्रैक्टर छोड़ने की बात कही थी, उनकी बहस नहीं हुई है वे कलेक्टर से शिकायत को लेकर नहीं गए थे ये एक सामान्य मुलाकात थी.


इस मामले में एसडीएम का कहना है कि 'मैंने आज गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा था, ड्राइवर के पास एक घनमीटर की रॉयल्टी थी, जबकि ट्रॉली में तीन घनमीटर गिट्टी भरी हुई थी, मेरे ऑफिस में आकर विधायक पति संतराम सिरोनिया और अजय शुक्ला ने गुंडागर्दी की और ट्रैक्टर छींनकर ले गए, इसकी शिकायत मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से की है.'


हालांकि इस पूरे मामले ना तो विधायक पति कैमरे के सामने कुछ बोलने के लिए तैयार हुए और ना ही एसडीएम, दोनों ने फोन पर खुलकर बात की लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Intro:दतिया।एसडीएम कार्यालय में हुआ हंगामा। गिट्टी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ने को लेकर हुआ हंगामा। कांग्रेस नेताओं का एसडीएम जेपी से हुआ मुंहबाद। आकाश वाल्मीकि नामक ट्रेक्टर चालक से एसडीएम जेपी गुप्ता ने की दस हजार रुपए की मांग। भांडेर विधायक पति संतराम सिरोनिया एवं कांग्रेस नेता अजय शुक्ला का एसडीएम से हुआ मुंहबाद। कांग्रेस नेता अजय शुक्ला ने एसडीएम जेपी गुप्ता पर रॉयल्टी युक्त ट्रेक्टर पकड़ने और ड्राइवर से दस हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप। सूत्रों की माने तो एसडीएम जेपी गुप्ता ने विधायक पति संतराम सिरोनिया का वीडियो बनाने का किया प्रयास। सूत्रों के मुताबिक विधायक पति ने एसडीएम जेपी गुप्ता का मोबाइल छीनकर कलेक्टर को सौंपा।
Body:
क्या कहते हैं विधायक पति👇

विधायक पति संतराम सिरोनिया ने बताया की रॉयल्टी युक्त ट्रेक्टर छोड़ने की मैंने एसडीएम से बोला था। मेरा कोई मुंहबाद नहीं हुआ है और कलेक्टर से शिकायत करने नहीं सौजन्य भैट करने गया था।

क्या कहते हैं एसडीएम जेपी गुप्ता👇

मैंने आज गिट्टी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ा था। ड्राइवर के पास एक घनमीटर की रॉयल्टी थी जबकि ट्रॉली में तीन घनमीटर गिट्टी भरी हुई थी। मेरे ऑफिस में आकर विधायक पति संतराम सिरोनिया और अजय शुक्ला ने गुंडागिरी की और ट्रेक्टर छीनकर ले गए। इसकी शिकायत मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से की है।Conclusion:हालांकि इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा रोचक बात यह रही कि ना तो विधायक पति कैमरे के सामने कुछ बोलने के लिए तैयार हुए और ना ही एसडीएम दोनों ने खुलकर बात करी लेकिन वह भी फोन के माध्यम से कैमरे पर कुछ भी बोलने से उन्होंने मना कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.