दतिया। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज दतिया पहुंचे. जहां मीडिया के सामने उन्होंने बीजेपी के लगाए आरोपों का खंडन किया. वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला.
दरअसल, ग्वालियर से झांसी जाते समय दतिया पहुंचे राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा गृह मंत्री जी सोच रहे हैं कि हम हमेशा गृहमंत्री रहेंगे, इसी गलत फहमी के चलते वे मनमाने ढंग से कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं.
जनता के कार्यक्रमों में फैलता है कोरोना, बीजेपी की बैठकों में नहीं : दिग्विजय सिंह
गृहमंत्री को गलतफहमी वो हमेशा पद पर रहेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री ने खुली चेतावनी देते हुए कहा जिस दिन वह कुर्सी से उतरेंगे उस दिन उनको समझ आ जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बीजेपी तैयार नहीं है और वह चुनाव नहीं कराना चाहती. इसीलिए तो वह चुनाव को टाल रही है और आगे बढ़ा रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, सेवड़ा विधायक कुं. घनश्याम सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.