दतिया। शहर से दो दिन से लापता शख्स की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुएं में तैरती हुई मिली. दरअसल राजेश शर्मा नाम का व्यक्ति 2 दिन से अपने घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई थी.
इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली की पास ही कुएं में एक शख्स का शव तैरता देखा गया है. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कुएं में तैरता हुआ शव मिला.
शव को बाहर निकालने के बाद मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं फिलहाल मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया से यह मामला हत्या का लगता है. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.