दतिया। जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, जिसकी वजह से जिला ग्रीन जोन में है. कोई लापरवाही ना हो, इसके लिए सीमा पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी है. कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की चपेट में दतिया के लोग ना आ सकें. इसके लिए सभी सीमाएं सील कर दी गई. पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया है. सीमा पर पुलिस रात-दिन अलर्ट होकर चौकसी कर रही है.
सीमा सील होने के बाद से जिले से लगने वाली झांसी, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी सभी सीमाओं पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेंकिंग के साथ पुलिस द्वारा चौकसी बरती जा रही है. सिर्फ इमरजेंसी और स्वास्थ्य सेवाओं को परमिशन के आधार पर छूट दी गई है.