ग्वालियर/दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर 6 साल के गरीब लड़के की हत्या कर दी. हत्ता बार-बार पैसे मांगने के विवाद में हुआ, और फिर कांस्टेबल शव को अपनी कार में ले गया और ग्वालियर शहर के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. यह जानकारी दतिया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा कि घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है और ग्वालियर के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में तैनात हेड कांस्टेबल रवि शर्मा को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. (MP Crime News) (datia crime news)
सब इंस्पेक्टर के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कारण स्पष्ट नहीं, सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा
हत्या की वजह क्या थी: SP ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय से अवसाद से पीड़ित था और जब लड़का उससे पैसे की मांग करता था तो वह चिढ़ जाता था. इसी के चलते उसने हत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया. उन्होंने कहा कि दतिया निवासी संजीव सेन ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके बेटे मयंक (6 साल) को 5 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहकाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जानकारी एकत्र करना जांच शुरु की तो पता चला कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के ग्वालियर के विवेकानंद चौराहा क्षेत्र में एक लड़के का शव मिला है. बाद में शव की पहचान मयंक के रूप में हुई.
कैसे पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मी: उस इलाके के CCTV फुटेज में जहां से लड़का लापता हुआ था, पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और बाद में उसकी पहचान पुलिस हेड कांस्टेबल रवि शर्मा के रूप में हुई. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह गौरव दिवस समारोह के दौरान फील्ड ड्यूटी के लिए दतिया गया था. जब वह दतिया के पंचशील नगर में ड्यूटी पर था तो लड़का बार-बार उसके पास आता रहा और पैसे मांगता रहा. राठौर ने कहा कि आरोपी चिढ़ गया, लड़के को अपनी कार के पास ले गया और फिर कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बाद में आरोपियों ने शव को अपनी कार के बूट में डाल दिया, दतिया से 70 किलोमीटर दूर ग्वालियर ले गए और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया. SP राठौर ने कहा कि शर्मा ने पुलिस को यह भी बताया कि वह पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव और अवसाद से पीड़ित था और जब लड़का पैसे मांगता रहा तो वह चिढ़ गया.