ETV Bharat / state

Datia Mass Murder Firing: हिंसक संघर्ष में 5 लोगों की मौत के मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार, शेष को दबोचने के लिए दबिश - शेष लोगों को दबेचने के लिए दबिश

दतिया के रैंड़ा गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष में 5 लोगों की मौत के बाद तनाव का माहौल है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Datia Mass Murder Firing
दतिया में 5 लोगों की मौत के मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:58 AM IST

दतिया में 5 लोगों की मौत के मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार

दतिया। जिले के ग्राम रैंड़ा में दो दिन पहले आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान गोलियां भी चलीं. इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए थे. घटना के बाद से ही रैंड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर दतिया पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा, चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

पूरा गांव छावनी में तब्दील : पूरे रेड़ा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया. बुधवार को भी एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे, डीएसपी प्रियंका मिश्रा एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मय पुलिस बल के रैंड़ा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने लगभग आधा सैकड़ा से अधिक घरों में पूछताछ की. इस मामले में 32 लोगों के विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. गुरुवार देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपी फरार हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

फरार आरोपियों को अल्टीमेटम : पुलिस ने सुरेंद्र दांगी की रिपोर्ट पर पाल पक्ष के 19 लोगों एवं मुकेश पाल की रिपोर्ट पर दांगी पक्ष के 13 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने दांगी पक्ष के तीन आरोपियों एवं पाल पक्ष के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में भय फैलाने के लिए पुलिस रैंड़ा गांव में बुलडोजर लेकर पहुंची और सभी को सरेंडर करने का दबाव बनाया. फरार आरोपियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि वह हाजिर नहीं होते हैं तो अब उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने बताया कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दतिया में 5 लोगों की मौत के मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार

दतिया। जिले के ग्राम रैंड़ा में दो दिन पहले आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान गोलियां भी चलीं. इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए थे. घटना के बाद से ही रैंड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर दतिया पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा, चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

पूरा गांव छावनी में तब्दील : पूरे रेड़ा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया. बुधवार को भी एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे, डीएसपी प्रियंका मिश्रा एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मय पुलिस बल के रैंड़ा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने लगभग आधा सैकड़ा से अधिक घरों में पूछताछ की. इस मामले में 32 लोगों के विरुद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. गुरुवार देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपी फरार हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

फरार आरोपियों को अल्टीमेटम : पुलिस ने सुरेंद्र दांगी की रिपोर्ट पर पाल पक्ष के 19 लोगों एवं मुकेश पाल की रिपोर्ट पर दांगी पक्ष के 13 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने दांगी पक्ष के तीन आरोपियों एवं पाल पक्ष के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में भय फैलाने के लिए पुलिस रैंड़ा गांव में बुलडोजर लेकर पहुंची और सभी को सरेंडर करने का दबाव बनाया. फरार आरोपियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि वह हाजिर नहीं होते हैं तो अब उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने बताया कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.