दतिया। मध्यप्रदेश में दतिया जिला नशामुक्ति में पहले स्थान पर आया है, लेकिन आकड़ें दिखाने और ढ़ोंग करने से कुछ नहीं होता. जिले की तहसील भांडेर में जगह-जगह, गांव-गांव मादक पदार्थ जैसे शराब, गांजा, स्मैक, फंकी, चूरा जैसे मादक पदार्थों को बेचा जा रहा है. लेकिन इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाता, बल्कि अपनी सुविधा शुल्क लेकर मादक पदार्थ विक्रेताओं को खुला संरक्षण देते हैं. सोमवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नशा बेचने वालों को गिरफ्तार किया है.
नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई: दतिया की तहसील भांडेर में सड़कों पर खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, इसकी वजह से आए दिन नशेड़ियों को जगह-जगह सड़कों पर नशे की हालत में पड़े हुए देखा जाता है. सोमवार को नगर के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने एक्साइज विभाग को जब इसकी सूचना दी तो आबकारी विभाग की उड़न दस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सड़क किनारे बेची जा रही अवैध देसी मदिरा को आरोपियों सहित पकड़ा और सड़क पर जगह-जगह पड़े मिले नशेड़ियों पर भी कार्रवाई करते हुए उनके घर पहुंचाया. जिला आबकारी विभाग की उड़न दस्ता टीम ने तकरीबन 12 स्थान पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की.
पढ़ें ये खबरें... |
खुले में शराब बेचना और पीना प्रतिबंधित: आबकारी सब इंस्पेक्टर टी.आर वर्मा ने बताया कि "भांडेर से लगातार शिकायत आ रही थी कि यहां नशे का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर हम मौके पर पहुंच शराबियों समेत बेचने वालों पर कार्रवाई की. जो लोग शराब पीकर सड़क पर पड़े हुए थे, उन्हें उनके घर पहुंचाया."